नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए कोतवाली नगर एवं कनखल क्षेत्र में हरिद्वार पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कोतवाली नगर एवं थाना कनखल क्षेत्र में पुलिस व PAC, आईआरबी द्वारा आगामी नगर निगम चुनाव के मध्य नजर कोतवाली नगर क्षेत्र के ब्रह्मपुरी, निर्मला छावनी औद्योगिक क्षेत्र ,मायापुर क्षेत्र, बसअड्डा,  रेलवे स्टेशन शिव मूर्ति चौक, जसाराम रोड, गुजरांवाला चौक, वाल्मीकि चौक व थाना कनखल क्षेत्र के चौक बाजार, लाटोवाली, कृष्णनागर, राजा गार्डन, रविदास बस्ती, झंडा चौक आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

About The Author