डी पी उनियाल गजा: विकास खंड चम्बा के नगर पंचायत गजा मे हंश फाउंडेशन सतपुली पौड़ी द्वारा आयोजित किए गए निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में सुबह 10 बजे से अपराह्न पौने तीन बजे तक आंखों की जांच कराने आये लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
नगर पंचायत गजा की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती बताया कि विगत 5 नवम्बर को जिन लोगों को आप्रेशन के लिए सतपुली पौड़ी भेजा गया था उन महिलाओं/ पुरुषों की नियमित जांच करने के साथ ही दवाई दी गई।
आप्रेशन करा चुके 60 लोगों के अलावा 85 नये लोगों की नेत्र जाँच की गई, जिनमें से 38 आप्रेशन के लिए सतपुली जायेंगे तथा 37 लोगों को चश्मे, 22 को दवाई दी गई।
आप्रेशन करा चुके लोगों ने हंश फाउंडेशन सतपुली एवं शिविर आयोजक सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह खाती का धन्यवाद ज्ञापित किया कि क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिली है।
98 लोगों को जीवन ज्योति नेत्र दान निशुल्क सेवा से प्राप्त हुआ है। हंश फाउंडेशन सतपुली पौड़ी के डाक्टर रोहित नौटियाल, प्रवीन कुमार एवं कोआर्डिनेटर संतोष कुमार ने शिविर में आये लोगों की जांच करने के साथ ही नेत्र रोग बचाव की जानकारी भी दी।
आज के शिविर में आप्रेशन के लिए चिह्नित किए लोगों को हंश फाउंडेशन का वाहन आगामी 19 नवम्बर को सतपुली पौड़ी ले जायेंगे।
शिविर के संचालन में सेवा भारती के राजेन्द्र सिंह खाती,बीर सिंह असवाल, हंश लाल सिंह चौहान का सहयोग रहा है,इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह असवाल, पदम सिंह रावत, सोबन सिंह चौहान, पंडित दिनेश उनियाल,मस्त राम सेमल्टी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।