डी पी उनियाल गजा नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गज में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा विद्यालय में होम्योपैथिक चिकित्सालय कठूड के द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें छात्र छात्राओं एवं विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य व आचार्य बहिनों को भी मौसम परिवर्तन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी वितरित की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष रावत ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सालय कठूड से आये डा. डिम्पल रावत तथा भेषजक धीरेन्द्र उनियाल ने विद्यालय में उपस्थित सभी 45 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा मौसम परिवर्तन से हो रहे जुखाम, बुखार, सिरदर्द व अन्य बीमारियों की दवाई देने के साथ ही घरेलू उपचारों, योगासनों से होने वाले लाभों, होम्योपैथिक उपचार से सम्बंधित जानकारियां भी दी।
इसके साथ ही करें योग,रहें निरोग, दिनचर्या एवं ऋतु चर्या , मसालों का औषधीय उपयोग से सम्बंधित पत्रक भी वितरित किए गये।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीष रावत, प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, आचार्य बहिने गीता रावत, प्रियंका रावत, पिंकी चौहान, प्रीति चौहान, अर्पिता असवाल उपस्थित रहे, प्रधानाचार्य ने डा . डिम्पल रावत, भेषजक धीरेन्द्र उनियाल का आभार व्यक्त किया।