Thursday, October 16, 2025

समाचार

नवोदय विद्यालय में कक्षा IX एवं XI में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु सूचना जारी

नवोदय विद्यालय समिति (एक स्वायत्त संगठन, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार), स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने संबंधी सूचना

कक्षा IX एवं XI (LEST 2026) हेतु कक्षा IX एवं XI (सत्र 2026-27) में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालयों में चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 07 अक्टूबर 2025 कर दी गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क आवेदन निम्न लिंक पर जाकर कर सकते हैं –

कक्षा IX (LEST 2025) हेतु:

https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9/

कक्षा XI (LEST 2025) हेतु:

https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/

About The Author