November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नशा मुक्त उत्तराखंड हेतु माo मुख्यमंत्री जी के विजन 2025 के तहत स्काउट गाइड ने की पहल 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, श्री पुष्कर सिंह धामी के विजन- 2025 (नशा मुक्त उत्तराखंड )के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान को विद्यालयों एवं विद्यार्थियो के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने हेतु आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता आदर्श संस्था के साथ भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड संस्था के मार्गदर्शन में सभी जिला संस्थाओं के माध्यम से ब्लॉक संस्था के सहयोग से विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।

इसी कारण कर्म में दिनांक 25 8 2023 को देहरादून प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में आयोजित बेसिक एवं एडवांस स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स जनपद देहरादून द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई।

उक्त रैली में जनपद देहरादून के जिला सचिव ए0 एस0 बहुगुणा ,श्रीमती अंजलि चंदोला प्रदेश संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती कल्पना धामी से सह सचिव ,पूनम रानी, शर्मा आदि मौजूद थे।

About The Author