Tuesday, September 16, 2025

समाचार

नशे के सौदागर बने हरिद्वार के दो युवक, एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

  • 290 नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार

एनटीन्यूज़,हरिद्वार: कम समय में ज्यादा कमाने की ख्वाहिश रखना हरिद्वार के युवकों को गलत राह पर ले गया और एसओजी की टीम के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

जानकारी के अनुसार नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने ऋषिकेशपहुंचे दो युवकों को ऋषिकेश एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 290 नशीले और प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह कम समय में अधिक रुपए कमाने के लिए नशे के सौदागर बने हैं। ज्वालापुर में पूर्व मेडिकल स्टोर संचालक समीर राव से वह नशीले इंजेक्शन खरीद कर सप्लाई करते हैं।

आरोपियों की पहचान कासिब और रिजवान निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। एसओजी प्रभारी ओमकांत भूषण ने बताया कि कासिब डी फार्मा कर चुका है। इसलिए उसे दवाइयों के बारे में काफी जानकारी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ की जा रही है। सैनी ने बताया कि समीर राव के धरपकड़ के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।

तीर्थनगरी में नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नशीले इंजेक्शन सप्लाई करते हुए कई नशे के सौदागर गिरफ्तार हुए हैं। करीब 3 महीने पहले ही रायवाला पुलिस ने दो बार नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।

About The Author