आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित की अध्यक्षता में प्लेसमेंट सेल एवं नेक्स्ट आईएएस के तत्वाधान में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के संदर्भ में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इसके पश्चात प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि इस संगोष्ठी के द्वारा छात्राओं को यूपीएससी की तैयारी के लिऐ स्वयं के मूल्यांकन के साथ ही छात्राएं यह सुनिश्चित कर सकेंगे की हम इस दिशा में कैसे सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि यह संगोष्ठी के माध्यम से छात्राएं वर्तमान में स्वयं यूपीएससी में सफ़लता प्राप्त कर चुके सफल अभ्यर्थियों से उनके यूपीएससी के लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने और उस पथ के बारे में निर्णय लेने में मदद कर सकती है।
नेक्स्ट आईएएस अजय सिंह ने बताया कि चाहे आप अभी अपना करियर शुरू कर रहे हों या अपने करियर लक्ष्यों के बारे में अनिश्चित हों, करियर काउंसलिंग वास्तव में अपनी ग्रेजुएशन के साथ या पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले साल में तैयारी शुरू कर दें।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें क्योंकि यह आपको यह तय करने में मदद करेगा कि आपको क्या पढ़ने की आवश्यकता है और अपनी तैयारी की योजना कैसे बनानी है।
आईपीएस शुभम अग्रवाल ने बताया कि आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको एनसीईआरटी की किताबें पढ़नी चाहिए, रोजाना अखबार पढ़ें, अपने नोट्स खुद बनाएं जो आपको उस क्षेत्र का विस्तृत ज्ञान प्रदान करता है। साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करें तथा हाल ही में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के इन्टरव्यू देखें और मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें।
नेक्स्ट आईएएस के मार्केटिंग हेड अनुज सिंह ने यूपीएससी की तैयारी के टिप्स देते हुऐ छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया।
अंत में संगोष्ठी समन्वय डॉ0 फकीर सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गीता पंत ने किया। इस अवसर पर डॉ0 विजय, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 हिमानी, डॉ0 रुचि, डॉ0 राजेश, अजय अहलवंत, मोहम्मद सैफ, भीम, चंदन, चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।