कोटा, राजस्थान: अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा व चिंत्राश आर्ट्स एंड कल्चर एकेडमी फाउंडेशन द्वारा आयोजित मुकेश स्मृति संगीत समारोह एल बी एस शिक्षण संस्थान कोटा में आस्था सक्सेना गायिका ब्रांड एम्बेसेडर चिकित्सा विभाग कोटा राजस्थान सरकार को ग्रेट अचीवमेंट अवार्ड से मुख्य अतिथि ऐलन के डायरेक्टर डॉ 0 गोविंद माहेश्वरी, डॉ 0 विजय सरदाना अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर समन्वयक श्री सुनील भटनागर, संयोजक राकेश श्रीवास्तव आदि ने सम्मानित किया
बताते चलें कि आस्था सक्सेना ने प्रत्यक्ष रूप से देश प्रदेश व अप्रत्यक्ष रूप से विदेश में अनगिनत कार्यक्रमों में सहभागिता की बेटी बचाओ अभियान शपथ कराई व पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश व समाज का मान बढ़ाया।
आस्था को राज्य राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। जिनमें प्रमुख हैं…
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार,
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा प्रतिभा पुरस्कार, राजस्थान सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग कोटा जिला ब्रांड एम्बेसेडर, द आइडियल वुमन अवार्ड, मिस अमृता, Women Of Substance Award, नारी शक्ति सम्मान, गार्गी पुरस्कार,
2020 में इंटरनेशनल अवार्ड
प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्राफ एवं तबला क्वीन अनुराधा पाल द्वारा एक लाख एक हज़ार एक सो ग्यारह रूपये मूल्य के किसान विकास पत्र व पद्मश्री एम टी व्यास स्मृति संस्कृति सेवा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार,
2024- राम मंदिर स्थापना के अवसर पर राम सुमिरले राम सुमिरले गीत का अयोध्या में प्रसारण व वीडियो यूट्यूब अपलोड
वर्धमान महावीर ओपन युनिवर्सिटी कोटा का कुल गीत आदि
बेटी बचाओ अभियान की लगभग तीन सौ शपथ दिलाई इन उपलब्धियों पर आस्था सक्सेना को माननीय राष्ट्रपति महोदय माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्डया जी, शिक्षा मंत्री जी सहित अनेक विभूतियों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रख्यात गायक मुकेश चन्द्र माथुर को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कोटा के वरिष्ठ गायक श्री राजीव मल्होत्रा जयपुर के संजय माथुर आयोजक कुलदीप माथुर, राकेश श्रीवास्तव, सुहास सक्सेना, शैलेश जौहरी, मनीषी जौहरी, जोलेश माथुर, नरेश प्रांजल भटनागर विनोद सक्सेना मुख्य अतिथि गोविंद माहेश्वरी सुश्री आस्था सक्सेना डॉ 0 विजय सरदाना आदि ने सुरीला गायन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का सधा हुआ संचालन गायक संजय माथुर श्री सुनील भटनागर सपना पाठक ने किया…