करिअर पाइंट यूनिवर्सिटी द्वारा नेहा प्रधान को इतिहास में शोध उपाधि प्रदान की गई।
उन्होंने “Historic Coinage of Hadoti Region (Prehistoric age to 19th century)” विषय पर अपना शोधकार्य कालेज शिक्षा राजस्थान सरकार से सेवानिवृत्त उपाचार्य इतिहास विद् डॉ.अरविंद कुमार सक्सेना के निर्देशन में पूर्ण किया है।
नेहा को इस विषय पर ”सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रेजेंटेशन,, का अवार्ड भी प्राप्त हुआ है।
इस उपलब्धि पर उन्हें श्री सी पी शर्मा सहित कई परिजनों मित्रों प्रशंसकों ने बधाई दी ।
उल्लेखनीय है कि डॉ 0 नेहा प्रधान ने इतिहास में एम फिल, बाटनी में एम एस सी तथा पत्रकारिता में डिग्री कोर्स किया है ।
आप हिंदी साहित्य में एम ए भी कर रहीं हैं ।
आपने आकाशवाणी, टीवी चैनल पर उद्घोषक एवं राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर राष्ट्र का वाचन जन जागृति आदि समाचार पत्रों में भी कार्य किया है ।
More Stories
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द