नैनीताल: आज घोषित हुऐ उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा परिणामों मे रा०इ०का० रातीघाट नैनीताल की हाईस्कूल की छात्रा कु० अर्पिता ने 93.4% अंक प्राप्त कर उत्तराखण्ड बोर्ड की मेधावी सूची मे अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

अर्पिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री भगवत प्रसाद, माता श्रीमती रजनी, अपने दादा-दादी, नाना-नानी व समस्त गुरुजनों को दिया है।

इस सफलता पर डाँ० संदीप कुमार व डाँ० पूजा रानी ने उन्हे बधाई प्रेषित की तथा आगामी भविष्य के लिऐ शुभकामनाऐं प्रेषित की है। अर्पिता की इस सफलता पर समस्त परिवारजनों ने शुभकामनाऐं प्रेषित की है।

About The Author