October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नौ वर्ष बाद जेल से रिहा हो कर जा रहा था घर, रास्ते में मौत ने दिखाया तांडव, जानिए…

Img 20240915 Wa0016

नौ वर्ष तक जेल की सजा काटने वाले एक सख्श को जेल से आजादी तो मिल गई लेकिन जेल से आजाद होते ही उसकी जान चली गई।

यह दर्दनाक कहांनी उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले विजय कुमार की है। विजय एक मामले में नौ वर्षो से इटावा के जेल में सजा काट रहा था । नौ वर्ष बाद वह जेल से रिहा हुआ । उन्हें लेने उनकी बेटी और पत्नि आयी ।

नौ वर्ष तक परिवार से दूर रहे विजय के जेल से बाहर आने के बाद उनकी पत्नि और बेटी की खुशियों का ठिकाना नहीं था । जेल से बाहर निकलने की औपचारिकता पूरी करने के बाद पत्नि और बेटी के साथ ऑटो में बैठकर विजय अपने घर जा रहा था तभी रास्ते मे एक तेज रफ्तार कार उनके ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई और ऑटो में सवार विजय और उनकी बेटी ने वहीं के वही दम तोड़ दिया।

जबकि उनकी पत्नि और ऑटो ड्राईवर की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है

About The Author