October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पं.ल.मो. शर्मा परिसर के योग विभाग भ्रमण से खिले विदेशियों के चेहरे

Img 20240224 Wa0015

पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय एक दिवसीय अन्तर्राष्टीय षटकर्म कार्यशाला में विदेशी पर्यटक एवं योगाभ्यासियों के चेहरे खिल गये।

योग विभाग द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय षटकर्म कार्यशाला में 10 विदेशियों ने प्रतिभाग किया जिनकों कार्यशाला के उपरांत परिसर के निदेशक एवं मुख्य अतिथि प्रो0 महावीर सिंह रावत जी द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

कार्यशाला का आरम्भ मुख्य अतिथियों प्रो0 एम एम रावत संकायाध्यक्ष प्रो0 डी सी गोस्वामी समन्वयक प्रो0 वी के गुप्ता तथा पदमा जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

कार्यशाला में जहां योग का प्रदर्शन एम ए योग की छात्रा आकति के द्वारा किया गया वहीं एक सुन्दर भक्ति स्तुति शिव ताण्डव स्तोत्र पर पूर्णानन्द डिग्री कालेज के राहुल कुमार, दिव्यांश के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।

कार्यशाला के निदेशक प्रो0 एम एस रावत जी द्वारा न केवल योग विभाग को इस सफल कार्यशाला के आयोजन पर बधाई प्रेषित की गई अपितु विदेशी सैलानियों को भी अपने सम्बोधन में भारतीय संस्कृति की घरोहर योग विधा के प्रचार प्रसार के लिये प्रेरित किया गया, जिसका स्वागत विदेशीयों के द्वारा सहदय किया गया।

विदित हों कि यथाशीघ्र परिसर इन विदेशी समूह के निदेशक से एम ओ यू करने की दिशा में अग्रसर है। कला संकायाध्यक्ष प्रो0 डी सी गोस्वामी जी द्वारा इस कार्यशाला को जन सामान्य के लिये उपयोगी बताया गया जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिये। योग विभाग के समन्वयक प्रो0 वी के गुप्ता जी द्वारा इस कार्यशाला के माध्यम से योगाभ्यास को जीवन में अपनाने की बात कही गई।

विदेशी समूह की संचालिका पदमा इस कार्यशाला से सभी विदेशीयों के साथ प्रसन्नचित्त नजर आई और पुन परिसर योग भ्रमण के लिये उत्सुक दिखाई दी। विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो0 एन के जोशी ने आन लाइन माध्यम से जुडकर इस सफल कार्यशाला के लिये अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

इस अवसर पर कार्यशाला के आयोजक डा0 जयप्रकाश कंसवाल योग प्रवक्ता चन्द्रेश्वरी नेगी डा0 वीना रयाल हिमानी नौटियाल एवं पुर्णानन्द डिग्री कालेज के योग प्रवक्ता अजय रणाकोटी दीक्षा पोरवाल उपासना कश्यप के साथ रंजना लक्ष्मी अभिमन्यु कंचन दीक्षा रितु आदि के साथ परिसर के समस्त छात्र-छात्रायें एवं पुर्णानन्द डिगी कालेज के समस्त योग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र से अपहरण हुई किशोरी बरामद, अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार

 

 

About The Author