पनियाली ग्राम में चल रहे राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के एनएसएस शिविर के समापन दिवस पर गांव में महिला सशक्तिकरण के कार्यों को बढ़ावा दे रही महिला समूह को सम्मानित किया गया।

एनएसएस प्रभारी डॉ0 ललिता जोशी ने बताया कि गांव की नीला परवाल एवं समूह द्वारा पापड़ आदि के द्वारा समूह में कार्य किया जाता है साथ ही नीला परवाल एवं समूह द्वारा स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि दलनायक के रूप में शिवानी कार्की एवं किरन मौर्य को पुरुस्कृत किया गया।

उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिऐ गार्गी पांडे, निष्ठा आर्या, पूजा बिष्ट और प्रिया जोशी को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर डॉ0 अंजू पालीवाल, सुनील खाती, चन्द्रशेखर भट्ट आदि उपस्थित रहे।