हरिद्वार : स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 9 नवंबर,2024 को भौतिक विज्ञान विभाग एवं भारतीय भौतिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर परफॉर्मेंस बेस्ड ओलंपियाड लेवल एक्सपेरिमेंट (पोलेक्स) के द्वितीय दिवस का शुभारंभ गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, दौलतपुर के छात्र-छात्रों और शिक्षकों के संयुक्त प्रशिक्षण द्वारा किया गया।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर रिसोर्स पर्सन के रुप में श्रीमती रॉकी चौधरी और अविजीत चमोली द्वारा भिन्न-भिन्न देशों से ओलंपियाड में लाए गए प्रयोगात्मक उपकरणों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तत्पश्चात प्रतिभागी छात्रों के द्वारा स्वयं उपकरणों का प्रशिक्षण कर परिणाम प्राप्त किए गए।
कार्यशाला में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों से आए हुए विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया, जिनमें डॉ. देवेंद्र सिंह, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, डॉ. प्रदीप कुमार, अमेठी विश्वविद्यालय, नोएडा, डॉ. अंकुर कुमार, श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी (ऋषिकेश परिसर), डॉ. अजय कुमार एनएसए पी.जी. कॉलेज, मेरठ, डॉ. कुशल कुमार, हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद, डॉ. जितेंद्र कुमार आरपीएस डिग्री कॉलेज, महेंद्रगढ़, हरियाणा, डॉ. हरिओम, एमएमएच पी.जी. कॉलेज, बागपत, डॉ. राहुल कौशिक तथा डॉ. विकास तायल, हर्ष विद्या मंदिर पी.जी. कॉलेज, डॉ. रविंद्र कुमार, श्री अंकेश चौहान, श्री दीपक चौधरी, डॉ. सरिता चंद्रा, डॉ. जागृति त्यागी, डॉ. देवेंद्र कुमार, हरिओम पी.जी. कॉलेज, धनौरी से सम्मिलित रहे।
कार्यशाला के समापन समारोह में प्राचार्य प्रो. विजय कुमार ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और भौतिक विज्ञान विभाग को भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यशाला आयोजन कराने हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विज्ञान मानवीय जीवन का अनिवार्य पक्ष बन चुका है और इस पक्ष पर छात्रों द्वारा यदि नित्य शोध और नवीन दृष्टिकोण अपनाया जाएगा तो नए-नए अविष्कार किए जा सकते है।
कार्यशाला के संयोजक और भौतिक विज्ञान प्रभारी डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि उनके विभाग के सहायक आचार्यों के द्वारा छात्रों हेतु ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यशाला या संगोष्ठी आयोजित करने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर कॉलेज के अनेक सहायक आचार्यों गणों के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।