एनटीन्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़) :भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 23 जनवरी 2022 को मां भारती के वीर सपूत एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक अध्यक्ष महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 जयंती ‘पराक्रम दिवस’ ऑनलाइन माध्यम से मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज दीक्षित जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय शिक्षण मंडल एवं विशिष्ट अतिथि डा. उमाशंकर पचौरी जी राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल रहे ।

वक्ताओं द्वारा सम्माननीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मदिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी लोगो को मिलकर उनके द्वारा सुझाये गये पथ पर अग्रसर होते हुए एक पुनः राष्ट्र को सोने की चिड़िया बनाने के लिए प्रण करना होगा इसी तरह हम उनको हम सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रण आज उनके जन्मदिवस पर करते हैं।

तदोपरांत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन में उनके द्वारा कठिनाइयों, त्याग, परिश्रम, लगन, इत्यादि का उल्लेख साझा किया। उन्होंने यह भी साझा किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 12 वर्ष की उम्र में अपनी मां से प्रश्न किया था कि उनके जीवन का उद्देश्य क्या है।

उन्होंने यह भी साझा किया कि 30 दिसंबर 1943 को भारत की भूमि अंडमान निकोबार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने भारत का तिरंगा फहराया था और आजाद हिंद सरकार बनाई तथा उसके प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने शपथ ली थी। इस सरकार की स्थापना करते वक्त नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने ये शपथ ली थी कि ‘ईश्वर के नाम पर मैं ये पवित्र शपथ लेता हूं कि भारत और उसके 38 करोड़ लोगों को आजाद करवाऊंगा। यह तथ्य हमारे इतिहास से हटाया गया, हमसे छुपाया गया!!

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगदीप सिंह जी, प्रमुख युवा आयाम, भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत ने की, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ओर से ऋषिकेश परिसर के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं नेताजी की जीवनी पर मुख्य प्रकाश डाला गया, श्री संजीव जैनथ, उपाध्यक्ष, भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि वर्तमान सेना के रूप में राष्ट्रीय कैडेट कोर जो कि छात्रों का सर्वांगीण विकास करती है को भारत के प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में लागू किए जाने की संस्तुति की ।

कार्यक्रम का संचालन प्रांत मंत्री डॉक्टर संदीप विजय जी, प्रांत सह मंत्री डॉक्टर गगन माटा जी, प्रांत संपर्क प्रमुख श्री संकर्षण मिश्र जी, विश्वविद्यालय ईकाई प्रमुख डॉक्टर रीनू रानी मिश्रा एवं प्रांत विस्तारक श्री अक्षुण्णय गायकवाड जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश की ओर से कार्यक्रम संयोजक के रूप में उपस्थित विज्ञान संकाय के डीन प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने माननीय कुलपति डॉ पी पी ध्यानी की ओर से प्रेषित शुभकामनाएं एवं संदेश का वाचन किया।

अंत मे विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के प्रोफेसर दुर्गाकान्त प्रसाद चौधरी द्वारा सभी वक्ताओ व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

इस मौके पर ऋषिकेश परिसर के कला संकाय के डीन प्रो. डी सी गोस्वामी, वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. राजमणि पटेल व समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।