कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में  प्रथम अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ0 गीता राम शर्मा सहायक निदेशक कालेज शिक्षा आयुक्तालय अध्यक्ष प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान एवं सभी संकाय सदस्यों कर्मचारियों अधिकारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में

प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार व सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान संगीत व ध्यान कार्यक्रम में दिनांक 21 – 12 – 2024 शनिवार प्रातः 10 :30 से सभागार नवीन भवन राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में आयोजित हुआ।

अन्तरराष्ट्रीय गायत्री परिवार के ध्यान संचालक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने वेदमूर्ति तपोनिष्ठ आचार्य श्रीराम शर्मा जी द्वारा निर्देशित सूर्य ध्यान का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सूर्य सृष्टि का पिता पालनहार अतः अपने जीवन में अंधकार दूर करने के लिए  नियमित उगते सूरज का ध्यान करना चाहिए

मुख्य अतिथि डॉ 0 गीता राम ने ध्यान की विभिन्न विधियों की जानकारी दी उन्होंने विशुध्द प्रज्ञा चेतना जागृत करने के लिए अष्टांग योग की अत्यंत सरल रोचक ज्ञानवर्धक व्याख्या करते हुए कहा कि दुनिया में चेतना जागृत करने का विज्ञान ध्यान है। विज्ञान दुनिया की खोज के लिए हैकिंतु ध्यान अन्दर की खोज के लिये है।

प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान ने योग की उपयोगिता पर विचार व्यक्त करने हूए कहा कि ध्यान से मानसिक तनाव कम होता है।

ध्यान के आरंभ में संगीत वरिष्ठतम संकाय सदस्य एवं विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा, डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डा 0 पुनीता श्रीवास्तव, डॉ 0 संतोष कुमार मीना, तबला वादक देवेंद्र सक्सेना, महूराज राव एवं गायन व सितार की छात्राओं ने राग भैरव की सुरीली प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सांस्कृतिक मंच प्रभारी सह आचार्य प्रेरणा शर्मा ने किया।

ध्यान प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में कला कन्या महाविद्यालय कोटा परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

About The Author