डी पी उनियाल गजा: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में क्वीली पट्टी के बमणगांव मे नौरता मंडाण पांडव नृत्य के पंचम दिवश मे ध्वज (झंडी) पूजन के लिए सभी ग्रामीण, ध्याणते, निकटतम गाँव के लोग पौराणिक मंडाण स्थल पर एकत्रित हुए झंडी लाने के लिए गए।

ढोल दमौ की थाप पर ध्वज लाकर पूजा अर्चना के साथ ध्वज को स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।

बताते चलें कि नौरता मंडाण पांडव नृत्य महायज्ञ मे पौराणिक व धार्मिक परम्पराओं के प्रति क्षेत्र के लोगों की आस्था और विश्वास का प्रतिफल है कि प्रदेश व देश के दूर दराज शहरों में काम करने वाले भी इस यज्ञ में शामिल होते हैं।

ध्वज पूजन और ध्वजा लाने मे श्रद्धालु उपस्थित रहे हैं, पंडों का आह्वान धामी कालीदास, हुकम दास, भगत दास ने जागर लगाकर किया।

इस अवसर पर मनोहरी लाल विजल्वाण, शोभाराम, पीताम्बर दत्त, हर्ष मणी, दर्शन लाल, सचेन्दर मैठाणी विजय प्रकाश विजल्वाण, जगदीश नौटियाल, भगवती प्रसाद, राधी राम सेमल्टी, दिनेश विजल्वाण (प्रधान) ईश्वरी विजल्वाण, अशोक विजल्वाण, अध्यक्ष दीपक विजल्वाण, कोषाध्यक्ष नरेंद्र विजल्वाण, धूम सिंह चौहान, पूरण सिंह राणा, अनिल किशोर विजल्वाण, हिमांशु घिल्डियाल, विपिन विजल्वाण, जया मदवाण सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।