एनटीन्यूज़:माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा विषय पर राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सफलता के जो टिप्स दिए उनसे छात्र-छात्राएं प्रफुल्लित नजर आए l ढाई घंटे तक चले वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री जी के संबोधन को गौर से सुनने के साथ ही उनके महत्वपूर्ण टिप्स पर जमकर तालियां भी बजाई l
कोरोना संकट ने अन्य क्षेत्रों की तरह छात्रों की मनोदशा पर भी गहरा असर डाला है ऐसे में जब लगभग 2 साल बाद पहली बार स्कूल पूरी तरह से खुले हैं और परीक्षा ऑफलाइन हो रही है या होने वाली है, तब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छात्रों के साथ, एक दोस्त एक मेंटर और एक अभिभावक की तरह बात करते हुए उन्हें तनाव से बाहर आकर परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने का सुझाव दिया l
छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा परीक्षा से यह भय क्यों क्या हम पहली बार परीक्षा देने जा रहे हैं, हम अब तक इतनी परीक्षाएं दे चुके हैं की परीक्षा प्रूफ हो गए हैं l
माननीय प्रधानमंत्री जी ने छात्रों को खेल से भी जुड़ने की सलाह दी और कहा कि खेलोगे तो खिलेंगे भी l परीक्षा पे चर्चा का यहां पांचवां संस्करण था l
प्रधानमंत्री जी ने शुक्रवार को छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के सवालों के जवाब दिए l प्रधानमंत्री जी ने कहा कि युग बदल रहा है इसलिए पढ़ाई के माध्यम भी बदल रहे हैं l
राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े सवालों पर भी प्रधानमंत्री जी ने स्थिति साफ की और कहा कि इसका देश के सभी क्षेत्रों में स्वागत किया है l इसे देश के भविष्य के लिए बनाया गया है पहले हमारे यहां खेलकूद को एक एक्स्ट्रा गतिविधि के तौर के रूप में जाना जाता था लेकिन अब खेल को शिक्षा का हिस्सा बना दिया गया है l
उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी के निर्देशन में सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे l