Tuesday, October 14, 2025

समाचार

पीएम श्री योजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ भारत’ विषय पर सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों का सफल आयोजन

मगरौं (टिहरी गढ़वाल), 6 अक्टूबर 2025 : पीएम श्री योजना के सामुदायिक सहभागिता मद के अंतर्गत आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मगरौं में ‘स्वच्छ भारत’ विषय पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समुदाय में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करना रहा।

कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पोस्टर, निबंध, भाषण एवं स्वच्छता शपथ जैसी गतिविधियों के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर श्रीमती प्रिया कौशिक, सुश्री विनीता, एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल की छात्राओं ने भी सक्रिय सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सार्थक बनाया।

प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास और भी बढ़ा।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मगरौं के प्रधानाध्यापक महोदय ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि “स्वच्छ भारत केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे जीवन की संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए।”

कार्यक्रम का समापन सामूहिक स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता शपथ के साथ हुआ।

About The Author