उच्च शिक्षा अनुभाग उत्तराखंड शासन द्वारा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु 25 करोड़ 19 लाख 15 हजार की वित्तीय स्वीकृति हुई, जोकि विवि परिसर के लिए ऐतिहासिक क्षण हैं।
आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी द्वारा विवि परिसर ऋषिकेश में पहुंच कर आवंटित धनराशि का शासनादेश की छायाप्रति परिसर के प्राचार्य प्रो. जी. के .ढींगरा को सौंपी गई।
कुलपति द्वारा उत्तराखंड शासन को धन्यवाद देते हुए कहा गया है कि यह कार्य काफी समय से प्रतीक्षित था, इस धनराशि के आवंटन से परिसर के विकास की शुरुआत होगी, इससे विवि परिसर में पठन-पाठन का माहौल विकसित होगा एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इस परिसर को एक आदर्श परिसर बनाने का है।
विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने कुलपति डॉ ध्यानी का परिसर में स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया व बताया कि उक्त कार्य हेतु कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल होगी और शीघ्र ही कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा सके इस हेतु विश्वविद्यालय को 5 करोड़ की अग्रिम धनराशि आवंटित कर दी गई।
शैक्षणिक व प्रशासनिक भवन की स्वीकृति से विश्वविद्यालय परिसर के अध्यापकों व कर्मचारियों ने प्रशंसा व्यक्त की है।
इस अवसर पर विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ वी.के. श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय परिसर के प्रो पीके सिंह, डॉ वाई के शर्मा, प्रो महावीर सिंह रावत, डॉ भरत सिंह, डॉ गौरव वार्ष्णेय, डॉ. अंजनी प्रसाद दुबे आदि मौजूद थे ।