January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीएलएमएस परिसर ऋषिकेश के छात्र- छात्राओं ने यूरोलाइफ हेल्थकेयर प्र०लि०, रुड़की में किया शैक्षणिक भ्रमण

Img 20241008 Wa0046

आज दिनांक 08 अक्टूबर 2024 पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के एम०एस०सी० माइक्रोबायोलॉजी के छात्र- छात्राओं ने फार्मास्युटिकल कंपनी यूरोलाइफ हेल्थकेयर प्र०लि०, रुड़की में शैक्षणिक भ्रमण किया ।

यूरोलाइफ हेल्थकेयर एक प्रतिष्टित फार्मास्यूटिकल कंपनी है जिसके भगवानपुर, रुड़की में दो प्लांट है।

यूरोलाइफ हेल्थकेयर कंपनी के प्लांट हेड गौरव शर्मा ने छात्रों को बताया गया कि यूनिट-1 प्लांट में दवाइयां बनाई जाती है,जो कि तरह-तरह के कैप्सूल और टैबलेट बनाती है और दूसरे प्लांट (यूनिट 2) में इंजेक्शन बनाए जाते है।

यूरोहेल्थ केयर के मैनेजर गौरव शर्मा ने बताया इस कंपनी में तरह-तरह की दवाइयां व कैप्सूल बनाए जाते है,जैसे पेरासिटामोल, डाइक्लोफिनेक पोटेशियम, लुप्रमाइड । इन दवाइयों को बनाने की पूरी प्रक्रिया अमित सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं को दिखाई व समझाई गई।

इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मन में उत्पन हो रहें प्रश्नों के उत्तर भी पूछे जिसके उन्हें सहज रूप से जवाब मिले। सभी छात्र- छात्राओं को वहां से बहुत सीखने को मिला जिससे सभी छात्र छात्राएं बहुत उत्साहित व प्रसन्न हुए ।

इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष विभागाध्यक्ष/ एम०एस०सी माइक्रोबायोलॉजी विभाग के समन्यवक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में बौद्धिक विकास होता है व बहुत कुछ जानने सीखने को मिलता है और वो अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकें।

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो० एम०एस०रावत व कुलपति प्रो० एन०के०जोशी ने सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर डॉ०बिंदु , शालिनी कोठियाल, निशांत भाटला व एम०एस०सी० माइक्रोबायोलॉजी के 30 छात्र-छात्राओं में इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रतिभाग किया।

About The Author