पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के भू विज्ञान के विभागीय परिषद की सत्र 2023-24 की प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 27 जुलाई , 2024 को परिसर की रूसा सभागार में सम्पन्न हुआ।
विभागीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निबंध, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
“”भूविज्ञान- जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं, और जोखिम आकलन को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सोनाक्षी नेगी, एमएससी द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, सजल गोयल, एमएससी द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय एवं प्रीति बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
“जलक्षेत्र प्रबंधन और जलवैज्ञानिक प्रक्रियाएँ” विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में गौरी प्रजापति बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम, दिव्या रावत ,बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय एवं सीमा केवट, बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सामान्य भूविज्ञान विषय पर आयोजित
क्विज प्रतियोगिता में गौरी बीएससी षष्ठम सेमेस्टर ने प्रथम, काजल राणा एमएससी द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय एवं अभिषेक भट्ट एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में डॉक्टर शालिनी रावत, डाॅ० प्रीति खण्डूड़ी , डॉ० एस० के० कुड़ियाल, डॉ० राकेश कुमार जोशी, डॉ० प्रमोद कुमार अंथवाल एवं डॉ० गजेन्द्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
विजेता प्रतियोगियों को परिसर निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत , विज्ञान संकायध्क्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज यादव,विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान, प्रोफेसर शांति प्रकाश सती विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, प्रोफेसर विमल बहुगुणा, डॉ प्रीति खण्डूरी वनस्पति विज्ञान एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।