प ल मो शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश से योग उपाधि धारक जापान में जगाएंगे योग की अलख ।
परिसर के प्राचार्य प्रो0 एम. एस रावत एवं प्रो० डी.सी. गोस्वामी सर ने सबल सिंह का माल्यार्पण कर अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रेषित की।
परिसर के वरिष्ठतम योग उपाधि धारक सबल सिंह स्वयं का योग स्कूल भी संचालित करते है जिसमें वह अंतर्राष्ट्रीय योग के मासिक पाठ्यक्रमों को चलाते हैं।
सबल अष्टांग योग, आयंगर योग के साथ हठयोग की विविध विधाओं के साथ आयुर्वेदिक कार्यशालाओं का आयोजन जाना, रूस, अमरीका आदि में करते आ रहे हैं। योग विभाग के समन्वयक प्रो0 वी.के गुप्ता, ने इस अवसर पर सबल सिंह को अपना आशीष प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी।
इनके अतिरिक्त प्रो० अधीर कुमार, प्रो० अंजनी दुबे योग विज्ञान विभाग के समस्त योग प्रवक्ता डा0 जयप्रकाश कंसवाल, चंद्रेश्वरी नेगी, वीना रयाल, और हिमानी नौटियाल उपस्थित रहे।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप