December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीएलएमएस महाविद्यालय के एम०एल०टी० विभाग के छात्रों ने एम्स ऋषिकेश के बायोकैमिस्ट्री विभाग में बढ़ाया “सीख का दायरा”

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के एम०एल०टी० विभाग से प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को शैक्षिक भ्रमण के लिए एम्स ऋषिकेश में जैव रसायन विज्ञान विभाग में ले जाया गया जिसमें उन्हें नैदानिक रसायन विज्ञान,गैस्ट्रो बायोकेमिस्ट्री, एंडोक्रिनोलॉजी, न्यूरो बायोकेमिस्ट्री, ऑनको बायोकेमिस्ट्री एवं अनुसंधान प्रयोगशालाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की तकनीकों के बारे में समझाया गया।

साथ ही एम्स ऋषिकेश जैव रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो० अनीसा आतिफ मिर्जा ने सभी छात्र छात्राओं को विशेष तकनीकों के बारे में बताया और सेमी-ऑटोमेटिक एनालाइज़र दिखाया व उसके बारे में बताया कि यह एक चिकित्सीय उपकरण है जो रक्त या मूत्र जैसे जैविक नमूनों में रसायन और मेटाबोलाइट्स का विश्लेषण करता है, लेकिन इसमें कुछ काम (जैसे नमूना डालना, मिश्रण) मैन्युअल रूप से करने पड़ते हैं, जबकि मशीन फोटोमेट्री और परिणाम प्रोसेसिंग जैसे काम करती है ।

बताया की यह छोटी प्रयोगशालाओं के लिए उपयुक्त और पूरी तरह स्वचालित मशीनों से सस्ता होता है,जो रोग निदान में मदद करता है।

जैव रसायन विज्ञान विभाग की अपर आचार्य डॉ० बेला गोयल ने सभी छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछे व तरह तरह के नमूना शीशी के बारे में बताया जो अलग-अलग रंगों (जैसे लाल, नीला, हरा, पीला, लैवेंडर) की होती हैं, और हर रंग एक खास तरह के रसायन (जैसे ईडीटीए,हिपेरिन, सोडियम साइट्रेट) को दर्शाता है जो रक्त को थक्का जमने से रोकता है या उसे संरक्षित करता है ताकि लैब में सही टेस्ट हो सके।

इस अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो० एम०एस० रावत ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

साथ ही एम०एल०टी० विभाग के समन्वयक प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हर वर्ष हमारे विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को एम्स ऋषिकेश में शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाया जाता है। जिससे उनके अंदर चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़े।

संपूर्ण शैक्षणिक भ्रमण एम०एल०टी० विभाग के प्रवक्ता अर्जुन पालीवाल व लैब तकनीशियन निशांत भाटला की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

About The Author