December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीएलएमएस महाविद्यालय परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रायोगिक कार्यशाला प्रारंभ

ऋषिकेश: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में आज दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को विज्ञान प्रायोगिक कार्यशाला प्रारंभ हुई।

मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान जैसे विषयों की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए विशिष्ट प्रयोगशाला परामर्श सत्रों का आयोजन किया जाता है ताकि शिक्षार्थियों का न केवल सैद्धांतिक ज्ञान वर्धन हो अपितु वह प्रयोगशाला में सैद्धांतिक ज्ञान का समुचित परीक्षण भी कर सकें।

इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु इन दिनों उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के साथ मिलकर ऐसे परामर्श सत्रों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैद्धांतिक परामर्श सत्रों के साथ-साथ प्रयोगात्मक एवं क्षेत्रीय अध्ययन परामर्श सत्र भी शामिल है।

इस विज्ञान कार्यशाला के समन्वयक प्रो. जी० के० ढींगरा ने बताया कि ने बताया कि इस कार्यशाला में स्नातक व स्नातकोत्तर के शिक्षार्थियों हेतु परामर्श सत्रों का आयोजन दिनांक 15 दिसम्बर से आरम्भ हो गया है और यह दिनांक 29 दिसम्बर तक चलेंगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान विज्ञान संकायाध्यक्ष व रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस.पी सती ने कहा कि विज्ञान छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक ज्ञान का होना भी आवश्यक है।

जंतु विज्ञान के प्रायोगिक समन्वयक प्रो. सुरमान आर्य ने सभी छात्रों को प्रयोगात्मक की महत्त्व को बताया व अनुशासन से कार्य करने की अपील की।
भौतिक विज्ञान के समन्वयक प्रो. वी पी बहुगुणा ने सभी प्रतिभागियों के स्वागत किया व कहा कि विगत कई वर्षों से यहाँ पर कार्यशाला का आयोजन सफलता हुई है।

वनस्पति विज्ञान के समन्वयक डॉ एस के कुड़ियाल ने प्रतिभागियों छात्राओं को पाठ्यक्रम संबंधित व्यवहारिक ज्ञान दिया।
रसायन विज्ञान से कार्यशाला समन्वयक प्रो. नीता जोशी ने प्रतिभागियों को सात दिवसीय कार्यशाला में होने वाले क्रियाकलापों को छात्रों को अवगत कराया।
इस मौके पर डॉ एस के नौटियाल व डॉ, आर के जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस मौके पर डॉ सीमा, डॉ बिंदु, डॉ सफिया हसन व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी उपस्थित थे।

About The Author