आज 2 अक्टूबर 2022 को प.ल.मो. शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ,ऋषिकेश में गाँधी जयन्ती मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद राष्ट्रगान हुआ। जिस में परिसर के समस्त फैकल्टी व कर्मचारियों के साथ एनसीसी, एनएसएस रेंजर रोवर तथा अन्य छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
बाद में कार्यक्रम योग विभाग में हुआ जहां सफाई कर्मियों के द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की फ़ोटो के समक्ष दीपप्रज्वलन व पुष्पार्चन किया गया।
इसके बाद परिसर के प्राचार्य व अन्य फैकल्टी व समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा ने फूल अर्पण कर दोनों को याद किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह ने किया जिसमें इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ संगीता मिश्रा द्वारा भगवत गीता के श्लोक का वाचन किया गया व समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं द्वारा रामधुन का वाचन किया गया।
प्रो. सिराज अहमद ने भी इस्लाम धर्म के संदर्भ में कुरान के बारे में बताया एवं एक आयत का मतलब समझाया।
कार्यक्रम में अंग्रेजों से भारत को आजादी दिलाने में गांधी जी के बहुमूल्य योगदान एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का आज़ाद भारत में शुरू होने वाले श्वेत क्रांति और हरीत क्रांति पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में प्रो. वी डी पांडे ने गांधी जी की विचारधारा पर प्रकाश डाला प्रो. आनंद प्रकाश सिंह ने सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया ।
प्रो. त्रिपाठी ने भी अपने जीवन में गांधीजी के विचारों से उनके जीवन में हुए बदलाव के बारे में बताया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सर्वेन्द्र कुमार द्वारा गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया व उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्यों से समाज में आए बदलाव उनके खुद स्वयं के जीवन में आए बदलाव के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. ढींगरा ने भी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बारे में अपने विचार रखे व सभी का धन्यावाद देते हुए इन विचारों का अनुकरण करने के लिये कहा एवं सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की।
उक्त कार्यक्रम के उपरांत एनएसएस स्वयंसेवी रोवर रेंजर व एनसीसी के कैडेट्स द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में श्रमदान व सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर के डीन प्रोफेसर डीसी गोस्वामी प्रोफेसर महावीर सिंह रावत आदि मौजूद थे।