आज 31 मई 2022 , विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया गया। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के तत्वावधान में तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को तम्बाकू निषेध के लिए शपथ दिलाई गई व तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान एक ऑनलाइन वेबिनार भी आयोजित किया गया।
इसमें वेबिनार में सम्बन्ध हैल्थ फाऊंडेशन, गुरुग्राम, हरियाणा की निदेशक, डॉक्टर आशिमा सरीन ने बताया कि तंबाकू से होने वाली मौतों का ग्राफ हर वर्ष बढ़ रहा है, उन्होंने तम्बाकू से होने वाली मौतों के आंकडों व दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा तंबाकू निषेध के लिए अनेको मुहिम चलाई जा रही है, इसी क्रम में असम राज्य में उनकी संस्था द्वारा जन जागरूकता अभियान, रैली व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया हैं।
उन्होंने छात्रों को भी प्रेरित किया कि वह भी अपने आसपास अपने परिजनों, मित्रों व अन्य को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें ।
इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून के निर्देशानुसार छात्र छात्राओं को तंबाकू निषेध हेतु शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के 75 छात्र-छात्राएं व सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।