डीपी उनियाल,गजा: गजा /चम्बा शहरी विकास बिभाग द्वारा संचालित पी एम स्वनिधि योजना से नगर निकाय क्षेत्रों में सडक किनारे रेहड़ी फेरी लगाकर आजीविका चलाने वाले गरीब लोगों को आसान ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक गजा शाखा प्रबंधक शशिकांत चौधरी ने नगर पंचायत गजा मे बैठक का आयोजन कर नगर पंचायत कर्मचारियों,सभासदों व अन्य लोगों को जानकारी दी।
बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने की, शाखा प्रबंधक शशिकांत चौधरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा, 27 अगस्त 2025 को स्वीकृति प्रदान की गई है यह योजना सन् 2030 तक के लिए है।
बताया कि सडक किनारे छोटे दुकानों के रेहड़ी फेरी लगाकर आजीविका करने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में 7% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा, इसमें 15000 , 25000, व 50000 तक ऋण का प्रावधान है साथ ही क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी है।
यह योजना निकाय क्षेत्रों में लागू होगी,नगर पंचायत सर्वेक्षण भी कराया जायेगा। बैठक के बाद स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत साफ सफाई रखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी को शपथ भी दिलाई। स्वच्छता अभियान शपथ मे शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालिटेक्निक के छात्र छात्राएं, नगर पंचायत के कर्मचारी,सभासद व पर्यावरण मित्र एवं अन्य लोग शामिल रहे।
इस अवसर पर सभासद जसवंत सिंह चौहान, श्रीमती रंजना चौहान,श्रीमती जमुना देवी,व महेश सिंह,बलवंत सिंह, गजे सिंह, लखन पाल सिंह, दिनेश सिंह, कुशाला लाल, पूरण सिंह सजवाण,शामिल रहे।