पी जी कालेज मालदेवता को मिली महिला छात्रावास व आई टी लैब की सौगात ।
पूर्व महासंघ महासचिव उदित मौर्य ने बताया कि महाविद्यालय की अधिकांश छात्राएं दूर दराज पहाड़ी छात्रों से आती है, जिनके लिए विद्यार्थी परिषद काफी समय से महिला छात्रावास की मांग कर रहा था। शासन द्वारा विद्यार्थी परिषद की मांग को लेकर निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़,94 लाख, 40 हजार की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
जिसपर उदित मौर्य ने अपनी खुशी व्यक्त करी है , उन्होंने बताया शासन का यह फैसला आने वाले समय में मालदेवता छेत्र के युवाओं व युवतियों की शिक्षा व विकास के लिए अहम भूमिका निभाएगा।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।