October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पी जी कालेज मालदेवता को मिली महिला छात्रावास व आई टी लैब की सौगात

Img 20231125 Wa0011

पी जी कालेज मालदेवता को मिली महिला छात्रावास व आई टी लैब की सौगात ‌।

पूर्व महासंघ महासचिव उदित मौर्य ने बताया कि महाविद्यालय की अधिकांश छात्राएं दूर दराज पहाड़ी छात्रों से आती है, जिनके लिए विद्यार्थी परिषद काफी समय से महिला छात्रावास की मांग कर रहा था। शासन द्वारा विद्यार्थी परिषद की मांग को लेकर निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़,94 लाख, 40 हजार की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जिसपर उदित मौर्य ने अपनी खुशी व्यक्त करी है , उन्होंने बताया शासन का यह फैसला आने वाले समय में मालदेवता छेत्र के युवाओं व युवतियों की शिक्षा व विकास के लिए अहम भूमिका निभाएगा।

About The Author