पी.जी. कॉलेज धनौरी में उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ पर्यावरण विषय पर दो दिवसीय लेक्चर का हुआ आयोजन

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज धनौरी महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग एवं करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट समिति द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष में दिनांक 8-9 नवंबर 2024 को पर्यावरण विषय पर दो दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार, मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील भादुला और विभाग प्रभारी डॉ राखी बालियान की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस सहायक आचार्या डॉ. रुचि शर्मा ने छात्र/छात्राओं को बताया कि वन संरक्षण तथा वृक्षारोपण को सर्वाधिक प्राथमिकता देनी चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. सुशील भदुला ने अपने व्याख्यान में छात्र/ छात्राओं को पर्यावरण विषय पर जानकारी साझा की और बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को कचरे को कम करना होगा और उसका पुनः चक्रण करना होगा और साथ ही ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे।

औद्योगिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दूसरे दिवस मुख्य अतिथि सुशील भदुला ने जैव विविधता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. प्रियंका कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विभाग प्रभारी डॉ राखी बालियान के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

इस कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग के अन्य सहायक आचार्य डॉ नीलम सैनी, डॉ रवि शेखर और महाविद्यालय के अधिक संख्या में छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे।


About The Author