December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीoएमo विद्यालक्ष्मी योजना एवं पीoएमo इंटर्नशिप स्कीम पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Img 20241214 Wa0008

आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय अगरोडा, टिहरी गढ़वाल प्राचार्य डॉ0 के0एस0 जौहरी के अध्यक्षता मे प्राईम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम पायलट प्रोजेक्ट 2024-25 तथा पीoएमo विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि योजना का उद्देश्य देश में आगामी 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप उपलब्ध कराए जाना है।

योजना के माध्यम से युवाओं को विभिन्न व्यवसाय, रोजगार आदि में विशेषज्ञता का लाभ प्राप्त होगा।पीoएमo विद्यालक्ष्मी योजना के नोडल अधिकारी डॉo बिशन लाल ने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर द्वारा प्रतिमाह ₹5000 मासिक भत्ता तथा एक मुफ्त ₹6000 प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ प्रशिक्षण खर्चा भी कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत विद्यार्थियों को 3% बैंक लोन बिना अनुमोदक के प्रदान किया जाएगा।

पीoएमo इंटर्नशिप स्कीम पायलट प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डॉo भरत गिरी गोसाई ने बताया कि इस इस योजना के लाभ को लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के परिवार से किसी भी सदस्य के पास सरकारी सेवा/ पूर्णकालिक रोजगार न हो।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक ना हो। कार्यक्रम में 50 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया।

About The Author