October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पुल पर खराब हुई ट्रेन की लोको पायलटों ने जान जोखिम में डालकर की मरम्मत, वीडियो वायरल

Img 20240623 001700

ट्रेन के लोको पायलटो ने पुल पर खराब हुई ट्रेन की बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर की मरम्मत,वीडियो हुआ वायरल,सबने की प्रशंसा ।

बिहार के समस्तीपुर में रेलवे के दो कर्मचारियों की आज लोग खूब तारीफ कर कर रहे हैं। अपनी जान पर खेलकर ट्रेन में आई खराबी को ठीक करने वाले इन दोनों लोको पायलटों को समस्तीपुर रेल मंडल ने पुरस्कार देने की घोषणा की है।

दरअसल, यह पूरा मामला समस्तीपुर रेल मंडल का है जहां लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार नरकटियागंज से गोरखपुर जा रही ट्रेन पर ड्यूटी पर थे।

वाल्मीकिनगर और पनियहवा के बीच पुल संख्या 382 पर अचानक लोको इंजन के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर लीक होने लगा। इस कारण बीच पुल पर ट्रेन रुक गई।

जिस जगह पर लीकेज हो रहा था, वहां तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था, इसलिए लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने जान जोखिम में डालकर लीकेज ठीक करने का फैसला किया।

एक पटरी पर रेंगते हुए ट्रेन के नीचे से, जबकि दूसरा पुल पर लटककर उस वाल्व तक पहुंचा और वाल्व को ठीक कर लिया।

साहस का परिचय देते हुुए लोको पालयट ने इंजन के अंदर हो रहे लीकेज को ठीक करने में सफल हो गए।

जानकारी के अनुसार डीआएएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है

About The Author