हरिद्वार: भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने संत पुन्यानंद द्वारा ब्राह्मणों के विरुद्ध दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जो वास्तव मैं संत होते हैं वह तो ब्राह्मणों का सदैव आदर सत्कार सम्मान करते हैं।
संत कभी भी इस तरह के संकीर्ण मानसिकता वाले बयान कदापि नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि पुन्यानंद के संत होने की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए की पुन्यानंद वास्तव में संत है या नहीं।
उन्होंने कहा कि संत समाज को भी आगे आकर ऐसे तथाकथित संत का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा ब्राह्मण युगो युगो से सदैव पूजनीय रहा है।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों से बेर लेना कदापि उचित नहीं समस्त धरती ब्रह्मऋषि परशुराम के क्रोध को जानती है और ब्राह्मण उन्हीं परशुराम का वंशज है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी ऐसे तथाकथित संत की तत्काल गिरफ्तारी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुन्यानंद को सार्वजनिक रूप से अपने कहे शब्दों पर माफी भी मांगनी चाहिए अन्यथा पुन्यानंद की गिरफ्तारी न होने तक जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा।