कोटा, राजस्थान: 1 जुलाई 2024 पूर्व पार्षद चिमन लाल बैरवा के जन्मदिन पर औषधीय पौधे नीम, पीपल, बेल, बरगद आदि लगाएं।

इस अवसर पर अनिल जलवानिया नगर संघ चालक, कला संस्कृति सेवी देवेंद्र सक्सेना, साहिल मिर्ज़ा जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, चुन्नी लाल सैनी, राजेश सक्सेना,युवा नेता भाजपा रणजीत सिंह यादव, रईस भाई, कन्हैयालाल मेघवाल, रणविजय सिंह, राम चरण मीणा आदि ने चिमन लाल बैरवा को जन्म दिवस पर बधाई दी एवं वृक्षारोपण में सहयोग किया।

वृक्ष एक मंदिर सम मानों। इसकी गरिमा को पहचानो।। वैद्य फूल चंद शर्मा ने इस अवसर पर वन चालीसा की पंक्तियाँ प्रेषित कर सभी को बधाई दी

About The Author