October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिन की जेल, समर्थकों ने काटा हंगामा

हरिद्वार: खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ गोलीबारी व गाली-गलौज करने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर हरिद्वार लाया गया था।

जहां रात भर उन्हें कोतवाली में रखा गया। सुबह उठते ही नाश्ते में चाय आमलेट की डिमांड की गई।

आज उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक उन पर हत्या के प्रयास और घर में घुसकर हमला करने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रणव सिंह के समर्थकों ने रोशनाबाद पहुंचकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया।

उधर भाजपा ने भी प्रणव सिंह की हरकतों के बाद उनसे किनारा कर लिया है ।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया हुआ है। उमेश कुमार के खिलाफ़ प्रणव सिंह की पत्नी रानी देवयानी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।

About The Author