उत्तराखंड: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव न लड़ने का मन बना कर सबको चौंका दिया है.

विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है हरक सिंह रावत के सियासी हलचल के बाद भाजपा से एक और खबर आ रही है अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया बकायदा उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर वर्ष 2022 का चुनाव ना लड़ने का आग्रह किया है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पत्र में कहा है कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वह फिर से उत्तराखंड में भाजपा सरकार लाना चाहते हैं। इसलिए वह चुनाव में लड़कर पूरे प्रदेश में भाजपा की सत्ता वापसी के लिए काम करने के इच्छुक हैं, इसलिए उनके चुनाव न लड़ने के फैसले को स्वीकार किया जाए।