Tuesday, September 16, 2025

समाचार

पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन के प्रदेश स्तरीय चुनाव में कुशल सिंह रावत-अध्यक्ष, तो रामपाल बने महामंत्री

कोटद्वार, नवल टाइम्स न्यूज़:  पेयजल तकनीकी/ फील्ड कर्मचारी संगठन, उत्तराखंड जल संस्थान का प्रदेश स्तरीय चुनाव संपन्न हो गया है।

यह चुनाव कल 28 फरवरी को संगठन के जलकल प्रांगण कालावड निकट बालाजी मंदिर पौड़ी रोड कोटद्वार में चुनाव अधिकारी श्याम लाल सिंह , विनोद भट्ट एवं इंदर सिंह कार्की की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुए।

चुनाव अधिकारी ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुशल सिंह रावत, उपाध्यक्ष शीशपाल सिंह तथा हरीश प्रमाण फरस्वान, महामंत्री रामपाल कंडारी, संयुक्त मंत्री देवेंद्र सिंह रावत तथा अवनीश शर्मा कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रचार मंत्री इंद्र मोहन रावत तथा हरेंद्र कुमार निर्वाचित हुए हैं।

वहीं कार्यकारिणी के सदस्य विजय कुमार, विजय मोहन, जितेंद्र राजबर, रविंद्र चौहान, राजेश बोरा , सोनू कुमार , मेहर लाल, हरीश चंद्र तिवारी , हरीश माहेश्वरी, भारत सिंह यादव मनोनीत सदस्य कुलदीप सिंह चौहान निर्वाचित हुए।

सलाहकार के रूप में निशू शर्मा,  विनोद वर्मा, विक्रम यादव, कुंडल राम रहे।

इस अवसर पर पूरे प्रदेश से आए अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।

About The Author