January 23, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पौखाल: डॉ. तनु मित्तल ने जेएनवी पौखाल में छात्र-छात्राओं को दिया परीक्षा व कैरियर का मंत्र

पौखाल (टिहरी गढ़वाल):  पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन 21 जनवरी 2026  को किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ. तनु मित्तल, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी (उत्तराखंड) उपस्थित रहीं। डॉ. तनु मित्तल एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, प्रशासक एवं समाजसेवी हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. तनु मित्तल द्वारा गाइडेंस एवं काउंसलिंग के दो सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र में उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने की रणनीतियाँ, प्रभावी उत्तर लेखन शैली तथा प्रश्न पत्र हल करने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। द्वितीय सत्र में उन्होंने कैरियर निर्माण पर मार्गदर्शन देते हुए अनुशासन के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में प्रारंभ से ही अनुशासन अपनाते हैं, तो वे भविष्य में उच्च पदों पर चयनित हो सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कैरियर निर्माण में अनुशासन, लगन एवं परिश्रम तीनों अनिवार्य हैं। वहीं उप-प्राचार्य श्री मोहित चौहान ने ऐसे मार्गदर्शन कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

कार्यक्रम का मंच संचालन परामर्शदाता श्री मनीष कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती कुलविंदर कौर, सुश्री विनीता, श्री अंकित रावत, श्री द्रोण गौतम सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती जया सुंदरियाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछे तथा अपने भविष्य के चयन को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।

About The Author