January 20, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

प्रणव चैंपियन ने फिर दिया विवादित बयान, बोले बीजेपी नहीं है मेरी पहचान

एनटीन्यूज़.हरिद्वार:  अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक फिर से नया बयान देकर विवाद उत्पन्न कर दिया है।

चैंपियन ने कहा कि मुझे केवल बीजेपी से मत समझिए, मैं एशियन हेवी वेट चैंपियन हूं। आईएफएस क्वालीफाई हूं। वीर गुर्जरलैंड रियासत का राजा हूं। मेरी पहचान केवल बीजेपी से नहीं है, माफ करिएगा। गुर्जरों से पहचान है।

चैंपियन का यह ताजा बयान सियासी गलियारों में खलबली मचा रहा है। चैंपियन बीजेपी से विधायक हैं तो उनके इस बयान से पार्टी अहसहज है। हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से चैंपियन के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

About The Author