राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के आदेशों की अनुपालना में समसामयिक विषयों पर करवाई गई पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिनांक 25.01.2024 को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक महाविद्यालय की सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. अरुणा कौशिक, डॉ. श्रद्धा सोरल और एवं जे. डी. बी. महाविद्यालय की प्रोफेसर जागृति मीणा द्वारा किया गया। मॉडल, प्रोजेक्ट एवं पोस्टर तीनों श्रेणीयों में छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर डिजिटल मार्केटिंग का निशुल्क कोर्स करने वाली छात्राओं को भी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एडबिस ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री पवन जी ने डिजिटल मार्केटिंग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने ऑनलाइन वीडियो बनाने, इंस्टाग्राम की एल्गोरिथम इत्यादि की तकनीकी जानकारी प्रदान की। इन्होंने छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी भी प्रदान की। उनकी सहयोगी अपूर्वी और विजय सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की छात्रा तक्षिका और गीतांजलि ने नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पूर्व में कराए गए मार्केटिंग कोर्स के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में उन्हें ग्राफिक डिजाइनिंग, मार्केटिंग स्किल आदि सीखने का मौका मिला।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं और वर्कशॉप छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को बधाई दी एवं प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाली छात्रों को आगे भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है एवं इसके लिए महाविद्यालय द्वारा यथासंभव उन्हें विविध क्षेत्रों में प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा। नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुनीता शर्मा ने छात्राओं को द्वितीय बैच में होने वाले डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की जानकारी प्रदान की एवं इसमें भाग लेने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि इसमें 27 दिन तक छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. धर्म सिंह मीणा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य डॉ. प्रेरणा शर्मा, डॉ. मीरा गुप्ता, डॉ. निधि मीणा एवं डॉ. प्रियंका वर्मा भी उपस्थित रहे।
More Stories
अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस का दमदार प्रदर्शन, बनी विजेता
हरिद्वार बीएचईएल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई