एनटीन्यूज़: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निर्धारित / प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है 12 सितम्बर, 2021 पदनाम सहा० समीक्षा अधिकारी (लेखा) व लेखा से संबंधित विभिन्न पद से दिनांक 14 सितम्बर, 2021 के मध्यवि० सं०-31 / UKSSSC / 2021 पदनाम सचिवालय सुरक्षा के अंतर्गत रक्षक :-24 अक्टूबर तक
(पद कोड 451 / 661 /31/2021, विभाग का नाम सचिवालय प्रशासन वि० सं०-25 / UKSSSC / 2020
पदनाम कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय 748 पद :-नवंबर में माह में
वि० सं०-34 / UKSSSC / 2021
पदनाम प्रयोगशाला सहायक व अन्य समान अर्हता वाले पद:- माह नवंबर दिसम्बर
वि० सं०-29 / UKSSSC / 2020
पदनाम स्नातक स्तरीय विभिन्न 854 पद :- माह नवंबर
उक्त संबंधित परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी किये जायेंगे जिसमें परीक्षा केन्द्र, परीक्षा समय / पाली तथा अन्य दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in उपलब्ध होंगे। वर्तमान में परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता कम है अतः प्रस्तावित परीक्षाओं के आयोजन में परिवर्तन भी हो सकता है।



More Stories
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की सूखी नदी इकाई का गठन, नीरज पाल अध्यक्ष व प्रमोद गोस्वामी बने महामंत्री
हरिद्वार: द पेसल वीड स्कूल की और से 4 जनवरी को होगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार: पिता ने जतायी बेटी की हत्या के आरोपी से खतरे की आशंका