एनटीन्यूज़: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निर्धारित / प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है 12 सितम्बर, 2021 पदनाम सहा० समीक्षा अधिकारी (लेखा) व लेखा से संबंधित विभिन्न पद से दिनांक 14 सितम्बर, 2021 के मध्यवि० सं०-31 / UKSSSC / 2021 पदनाम सचिवालय सुरक्षा के अंतर्गत रक्षक :-24 अक्टूबर तक

(पद कोड 451 / 661 /31/2021, विभाग का नाम सचिवालय प्रशासन वि० सं०-25 / UKSSSC / 2020

पदनाम कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय 748 पद :-नवंबर में माह में

वि० सं०-34 / UKSSSC / 2021

पदनाम प्रयोगशाला सहायक व अन्य समान अर्हता वाले पद:- माह नवंबर दिसम्बर

वि० सं०-29 / UKSSSC / 2020

पदनाम स्नातक स्तरीय विभिन्न 854 पद :- माह नवंबर

उक्त संबंधित परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी किये जायेंगे जिसमें परीक्षा केन्द्र, परीक्षा समय / पाली तथा अन्य दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in उपलब्ध होंगे। वर्तमान में परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता कम है अतः प्रस्तावित परीक्षाओं के आयोजन में परिवर्तन भी हो सकता है।