नवल टाइम्स न्यूज़, 31 मई 2024 : आज इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में एनएसएस के तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस तम्बाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके उपयोग को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों के क्रियान्वयन के लिए प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है।
एनएसएस प्रभारी डॉ0 ललिता जोशी ने कहा कि तंबाकू का किसी भी रूप में और कभी भी उपयोग करना नुकसानदेह ही है। यह ना सिर्फ इस्तेमाल करने वालों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके आस-पास के लोगों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। अतः तंबाकू और इसके सेवन करने वालों से हमें दूर रहना चाहिए।
आयोजक सचिव एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि यदि हमारे आसपास कोई तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति हैं और उन्हें इसकी लत लग चुकी है तो मनोवैज्ञानिकों के परामर्श के द्वारा एवं सही उपचार के द्वारा उसका निदान संभव हो सकता है।
तंबाकू ना घर परिवारों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचता है बल्कि सामाजिक रूप से भी उसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
अंत में प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं एवं स्वयंसेवियों को तंबाकू उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत, डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 दिनेश जोशी आदि उपस्थित रहे।