कल दिनांक 28 मार्च 2025 को प्रभावित नितांत अस्थायी प्राध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय/मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग से मिला जिसमें नितांत अस्थायी प्राध्यापकों की मुख्य मांग, प्रभावित हुए नितांत अस्थायी शिक्षकों का अतिशीघ्र समायोजन और सुरक्षित भविष्य था।

सचिवालय में विभागीय उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित अस्थाई प्राध्यापक जिनकी संख्या 150 से अधिक है, को समायोजित करने हेतु शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा ।

8 से 10 वर्षों के लम्बे समय तक विभाग को सेवा देने वाले प्रभावित अस्थायी प्राध्यापकों को वित्तीय समस्या से परेशानी ना झेलनी पड़े, इसके हित में समायोजित करने के लिए जो भी सरल एवं उचित हो, उस पर कार्य किया जा रहा है।

उच्च अधिकारियों से मिलने वालों में डॉ. अनुज, डॉ.आशीष, डॉ. ममता, चिंतामणि, डॉ. सुरजीत, डॉ. उषा, डॉ. नम्रता, डॉ निशा, डॉ मनीषा, डॉ. सुनील, डॉ. ब्राह्मराज, डॉ. धर्मेन्द्र, डॉ. कमलेश, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. नीलम, डॉ. अजय, डॉ. प्रियंका, डॉ. मनोज, डॉ. तारा, डॉ. शीशपाल, डॉ. स्वाति, डॉ. जय प्रकाश एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहें ।

नितांत अस्थायी प्राध्यापक (प्रभावित) संघ उच्च शिक्षा उत्तराखंड l

About The Author