6-11-2024 :कोटा शास्त्रीय संगीत समारोह में कोटा आये देश के प्रख्यात तबला वादक प्रो0 प्रवीण उद्धव को कोटा राजस्थान में संगीत गुरूकुल एवं केशव कला मंडल द्वारा ” लय योगी-तबला रत्न “अलंकरण से विभूषित किया गया।

शास्त्रीय गायिका एवं संगीत गुरूकुल कोटा की निदेशक श्रीमती संगीता सक्सेना ने बताया कि संस्था के संरक्षक प्रो0 राजेन्द्र माहेश्वरी व संस्थापक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने पंडित जी को अभिनंदन पत्र भेंट किया। पंडित घनश्याम राव ने शाल ओढया दीपक रावल, मुरारी शर्मा ने माला पहनाई।

उल्लेखनीय है कि प्रवीण उद्वव सभी घरानों का स्वतंत्र तबला वादन करते हैं आपके पास सभी घरानों का विपुल भंडार है आपने बाला साहब पूंछवाले, राग ऋषि पंडित रामाश्रय झा रामरंग, पंडित विद्याधर व्यास सहित कई प्रसिद्ध कलाकारों के साथ तबला वादन किया है।

आप अपने गुरू पद्म श्री पंडित सुरेश तलवलकर की तरह प्रयोगधर्मी सुयोग्य गुरु हैं इनके मार्ग दर्शन में इनके पुत्र श्रुतिशील उद्धव देश में तेजी से उभरते अत्यन्त प्रतिभाशाली तबला वादक हैं।




About The Author