October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर में प्रतिभागियों ने सीखी खोजबीन के चिन्हों की जानकारी

  • प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में तीसरे दिन के कार्यक्रम में लीडर ऑफ द कोर्स प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ए एल टी रोवर ने दी एडवांसमेंट स्कीम ऑफ रोवर रेंजर तथा खोजबीन के चिन्हों की जानकारी

17 नवंबर से 23 नवंबर तक चलने वाला प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन तथा रोवर रेंजर लीडर के साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को रोवर रेंजर के बारे में असिस्टेंट एलओसी मंगल सिंह गढ़वाल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा व बंधन के बारे में जानकारी दी तथा वहीं दूसरी ओर असिस्टेंट एलओसी रेंजर श्रीमती गायत्री साहू ने प्रथम द्वितीय व तृतीय सोपान की गांठे बंधनों से प्रतिभागियों को सिखाया।

रोवर के एलओसी प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार द्वारा खोजबीन के चिन्हों की जानकारी से प्रतिभागियों को रूबरू कराया तथा एडवांसमेंट स्कीम की जानकारी रोवर रेंजर को प्रदान करें साथ ही बताया कि कैसे 3 माह के परीक्षण के बाद रोवर रेंजर एसपीरेंट को दीक्षा दी जाती है फिर अगले छह माह तक प्रवेश का कोर्स करता है फिर अगले 9 माह में निपुण का कोर्स करता है फिर अगले 12 माह में राज्य पुरस्कार करके वह राष्ट्रपति के लिए एलिजिबल हो जाता है इस एडवांसमेंट स्कीम को सभी को अवगत कराएं इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री बिष्ट जी तथा प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्री नेगी जी उपस्थित थे।

About The Author