राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव को प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

उन्हें यह अवार्ड देहरादून के डी आई टी विश्वविद्यालय में अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन, श्री आनंदवर्धन जी द्वारा देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के दौरान प्रदान किया गया। प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में अपने एक वर्ष के प्राचार्य कार्यकाल के दौरान अनेकों प्रशासनिक अकादमिक व प्रसार गतिविधियों को बढ़ावा दिया है‌।

एक तरफ महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन करते हुए छात्रों हेतु कौशल विकास व करियर काउंसलिंग के तहत अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक जिम्मेदारी व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एन एस एस, एंटी- ड्रग सेल व महात्मा गांधी नेशनल कौंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन के तहत स्थानीय समुदाय में अनेकों आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है।

महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए पठन-पाठन में आईसीटी टूल्स का प्रयोग, डिजिटल अवेरनेस, इको फ्रेंडली कैंपस पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।

नवाचार के तहत महाविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना, तीन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, जैविक खेती के प्रति जागरूकता व कंप्यूटर ज्ञान हेतु वैल्यू एडेड कोर्स का संचालन भी शामिल है।

प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा स्वयं इस वर्ष दो छात्रोपयोगी पुस्तकों, अंतर्राष्ट्रीय जनरल में दो शोध पत्रों व शोध पुस्तकों में दो चैप्टर का प्रकाशन किया गया है।

प्रोफेसर श्रीवास्तव की इन उपलब्धियां पर उन्हें प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से नवाजा गया है। उनके इस सम्मान पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। वहीं समस्त विद्यार्थियों व नैनबाग क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।