साधु वासवानी ऑटोनॉमस कॉलेज भोपाल के आकलन तथा प्रत्ययन हेतु मनोनीत किए गए पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर एन पी माहेश्वरी।
प्रोफेसर एन पी माहेश्वरी पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड को राष्ट्रीय महत्व की संस्था ने द्वारा साधु वासवानी ऑटोनॉमस कॉलेज भोपाल के आकलन तथा प्रत्यायन हेतु मनोनीत किया गया है
देश के विश्वविद्यालयों एवं कालेजों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए 1994 में यूजीसी द्वारा बेंगलुरु में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एन ए ए सी) नैक की स्थापना की गयी ।
नैक प्रत्यायन संस्था के शिक्षा, अनुसंधान ,संकाय , बुनियादी ढांचे आदि के संदर्भ में गुणवत्ता की जांच करता है साथ ही छात्रों को यह विश्वास दिलाता है कि वह एक गुणवत्तापूर्ण संस्था का शिक्षा हेतु चयन कर रहे हैं ।
प्रोफेसर माहेश्वरी इससे पूर्व भी अमेरिकन कॉलेज मदुरई तमिलनाडु, एमडी पलेषा , कॉलेज ऑफ कॉमर्स धुले महाराष्ट्र एवं तुंगा महाविद्यालय तुंगा जनपद शिवकाशी कर्नाटक में कालेज के मूल्यांकन एवं समीक्षा का कार्य संपादित कर चुके हैं प्रोफेसर माहेश्वरी ने बताया कि वे नैक समिति के सदस्य के रूप में साधु वासवानी ऑटोनॉमस कॉलेज भोपाल के बुनियादी ढांचे शिक्षा के स्तर, महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं , बेस्ट प्रैक्टिस जैसे सोलर पैनल, वनस्पति उद्यान, पॉलीहाउस, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट मैनेजमेंट इत्यादि की समीक्षा कर मूल्यांकन की रिपोर्ट बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद को भेजेंगे
जिसके आधार पर परिषद द्वारा कालेज की ग्रेडिंग की जाएगी प्रोफ़ेसर माहेश्वरी ने बताया कि वे इस संबंध में छात्रों पूर्व छात्रों एवं अभिभावकों से भी संपर्क कर उनके अनुभव एवं विचार जानेंगे।
श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश के अनेक प्रोफेसर एवं उनके मित्रों ने प्रोफेसर महेश्वरी एवं उनके के मनोनयन पर खुशी जाहिर की।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर देहरादून रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डॉ दयाधर दीक्षित ने कहा कि प्रोफेसर माहेश्वरी एक विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व है जिन्होंने सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी शैक्षणिक एवं सामाजिक जगत में अपनी भूमिका से सेवानिवृत्ति नहीं ली बल्कि उन्होंने सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वे अपनी जिन आकांक्षाओं को समय अभाव में पूरा नहीं कर सके थे उसको पूरा करने के एक अवसर के रूप में लिया ।
हाल ही में प्रोफ़ेसर माहेश्वरी ने कोटद्वार अपने पैतृक निवास के सरकारी इंटर कॉलेज के उन प्राध्यापकों के सम्मान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जिन्होंने छात्र जीवन में पुणे शिक्षा दीक्षा प्रदान की प्रोफ़ेसर माहेश्वरी 22 व 23 दिसंबर को साधु वासवानी ऑटोनॉमस कॉलेज के अंकन एवं प्रत्येक हेतु भोपाल को प्रस्थान करेंगे महाविद्यालय परिवार एवं शैक्षिक जगत के अनेक मूर्धन्य विद्वानों ने प्रोफ़ेसर महेश्वरी की इस यात्रा के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की।