पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा को उनके द्वारा उच्च शिक्षा व वनस्पति विज्ञान जगत के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्यों हेतु प्लांटिका संस्था द्वारा लाइफटाइम फेलोशिप अवार्ड दिया गया।
यह अवार्ड उनको उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में आयोजित 5th PRSM (Plant Science Research Meet) 2022 राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गोविंद बलभ पंत कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति प्रो. एम एस चौहान तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ पी एस नेगी द्वारा प्राप्त प्रदान किया गया।
डॉ ढींगरा ने बताया कि दिनांक 18 व 18 नवम्बर को आयोजित इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था व अपना व्याख्यान देने का अवसर भी प्राप्त हुआ, जिसमे देश के विभिन्न संस्थानों से अनको प्रतिभागियों द्वारा शिरकत किया गया था, जिसमे उनको यह फेलोशिप अवार्ड प्रदान किया गया।
बता दे कि डॉ ढींगरा को पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा बेस्ट टीचर अवॉर्ड 2021 से भी सम्मानित किया गया व अनेको पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया था।
विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के प्राचार्य प्रो. एम एस रावत व डीन कला संकाय प्रो डी सी गोस्वामी, डीन वाणिज्य प्रो आर एम पटेल व अन्य प्राध्यापकों ने डॉ ढींगरा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।