November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

फिट इंडिया कैम्पेन 2.0: वीएसकेसी डाकपत्थर में  एनसीसी कैडेट्स के द्वारा रनिंग, एक्सरसाइज और योग का हुआ आयोजन

संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में फिट इंडिया 2.0 के अंतर्गत फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज कार्यक्रम में आज एन सी सी कैडेट्स के द्वारा रनिंग, एक्सरसाइज और योग का आयोजन किया गया।

मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि कैडेट्स के द्वारा पोस्टर्स व पेंटिंग भी बनाई गई जिससे सामान्य जन को भी फिट रहने के लिए प्रेरित किया जा सके। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ (कैप्टन) आशुतोष त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई, साथ ही

उन्होंने कैडेट्स को बताया कि एन सी सी एकता, संगठन, देशभक्ति, सद्भावना व अनुशासन का प्रतीक है और देश को स्वस्थ रखने के लिए सर्वप्रथम हमे स्वस्थ होना होगा। स्वस्थता का संदेश लेते हुए कैडेट्स ने आयोजन का शुभारंभ किया।

कैडेट सिमरन सुरियाल, ईशा पंवार, सानिया सलमानी,प्रिया, प्रियंका बिष्ट, नीतू, शिवानी वर्मा, ज्योति जोशी, ललित चौहान, अंकित, अंजू नेगी, वंशिखा, आशमा आदि ने आयोजन मे प्रतिभाग किया ।

About The Author