December 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

फिर हुआ मंदिर में अमर्यादित डांस पर बवाल, गृहमंत्री ने दिये एफआईआर के निर्देश

मंदिर की सीढ़ियों पर युवती को फिल्मी गानों पर डांस और ठुमके लगाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बादज बजरंग दल के इसका विरोध करते हुए युवती के सामाजिक बहिष्कार की मांग की।

मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर के प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी मंदिर का हैं।  एक लड़की ने मंदिर की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने मुन्नी बदनाम हुई पर एक रील बनाई और हाल ही में उसे अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपलोड किया।

जिस समय मंदिर में वीडियो बनाया जा रहा था, तब माता बम्बरबैनी के दर्शन करने और जल चढ़ाने के लिए काफी श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ था। www.navaltimes.inइसी दौरान युवती के किसी दोस्त ने अश्लील वीडियो शूट किया गया और फिर युवती ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर डाल सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। वीडियो के वायरल होते ही बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति दर्ज की।

वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धार्मिक स्थल पर इस तरह के वीडियो बनाने की इस घटना पर रोष जताते हुए एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए

 

About The Author